Tuesday, May 21 2024

बिहार के डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों पर लगा प्रतिबंध समाप्त

FIRSTLOOK BIHAR 22:58 PM बिहार

पटना : बिहार सरकार ने पिछले दो साल से डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टियों पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है. अब राज्य के सभी डॉक्टर, नर्सें व अन्य पारा मेडिकल स्टाफ 16 फरवरी से छुट्टियां ले सकेंगे. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने तीन जनवरी 2022 के अपने आदेश को निरस्त कर दिया है. अब स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी ले सकेंगे.स्वास्थ्य विभाग ने अपने नए आदेश में कहा है कि अप्रत्याशित रूप से राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस साल तीन जनवरी को विशेष चौकसी को लेकर राज्य के सभी डाक्टर, मेडिकल अफसर, संविदा पर नियोजित कर्मी सहित निदेशक प्रमुख तक, चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक से लेकर जूनियर रेजिडेंट और स्वास्थ्य प्रशिक्षक, पारा मेडिकल स्टाफ, जीएनएम, एएनएम, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन और सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की छुट्टी को 28 फरवरी तक के लिए रद्द की गई थी. जिसे निरस्त कर दिया गया है.

Related Post