Tuesday, May 21 2024

STET 2019 के अभ्यर्थियों को मिलेगा रिजल्ट कार्ड, आदेश जारी

FIRSTLOOK BIHAR 23:18 PM बिहार

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अभ्यर्थी ले पायेंगे रिजल्ट कार्ड

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , पटना के परीक्षा नियंत्रक ( विविध ) ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET ) 2019 के अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शनिवार, यानी 19 फरवरी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ( विविध) द्वारा बिहार के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे गए में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET ) 2019 का रिजल्ट कार्ड एवं रिजल्ट कार्ड विवरणी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थियों को वितरण करने हेतु उपलब्ध कराया जाना है । जिसके लिए उक्त परीक्षा की परीक्षाफल की सॉफ्ट कॉपी , रिजल्ट कार्ड विवरणी एवं अर्हित ( Qualified ) एवं अनर्हित ( Not Qualified ) अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड समिति के विशेष दूत के द्वारा संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही है। जिसे मिलान कर अपने कार्यालय में प्राप्त कराने की व्यवस्था की जाए । अकनीय है कि उक्त परीक्षा की परीक्षाफल की सॉफ्ट कॉपी , रिजल्ट कार्ड एवं रिजल्ट कार्ड विवरणी अति महत्वपूर्ण अभिलेख है । इसलिए इसे सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था की जाए तथा उक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड वितरण कराने की व्यवस्था की जाए ।

पहचान पत्र देखकर ही रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश

रिजल्ट कार्ड वितरण के समय अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र की छायाप्रति / वेब कॉपी एवं फोटो युक्त भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत वैध पहचान पत्र की मूल प्रति देख कर ही रिजल्ट कार्ड उपलब्ध करायी जाए तथा अन्यर्थियों द्वारा पहचान पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने कार्यालय में सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था की जाए । किसी भी परिस्थिति में बिना वैध पहचान पत्र के अथवा किसी अन्य व्यक्ति को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाए । अभ्यर्थियों को वितरण की गयी रिजल्ट कार्ड की प्राप्ति रसीद एवं रिजल्ट कार्ड विवरणी अपने कार्यालय में सुरक्षित संधारित करना सुनिश्चित करेंगे । अत अनुरोध है कि वर्णित के आलोक में उक्त परीक्षा का परीक्षाफल की सॉफ्ट कॉपी , रिजल्ट कार्ड एवं रिजल्ट कार्ड विवरणी समिति के विशेष दूत से प्राप्त कर संबंधित अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ।

Related Post