Friday, May 17 2024

पुलिस की पिटाई से दलित मजदूर की मौत

FIRSTLOOK BIHAR 00:53 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना पुलिस का रूप एक अपराधी से भी क्रुर होने के रूप में सामने आई है। मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना पुलिस की क्रूरता से लोगों में काफी आक्रोश है। हुआ यूं कि बोचहां पुलिस अपने क्षेत्र के घरभाड़ा चौक पर तारी दुकान की जांच करने पहुंची। पहुंचते ही पुलिस ने लाठियां चलानी शुरू कर दी । पुलिस को लाठीचार्ज चलाते देख लोग भागने लगे। लोगों को भागते देख मछली खरीदकर अपने घर लौट रहे 55 वर्षीय दलित मजदूर नरेश पासवान भी भागने लगे। नरेश पर भी पुलिस ने लाठी चलानी शुरू कर दी। जिससे वह भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। नरेश पुलिस की पिटाई से खेत में गिर पड़ा। फिर भी पुलिस ने रहम नहीं की। पुलिस नरेश की तबतक पिटाई करती रही जबतक नरेश ने दम नहीं तोड़ दिया।

पुलिस की पिटाई से मजदूर की मौत होने पर भागी पुलिस

पुलिस की पिटाई से नरेश की मौत हो जाने के बाद पुलिस उसके शव को खेत में ही छोड़कर भाग निकली। स्थानीय लोग भी पुलिस की इस खौफनाक रवैये को देख आक्रोशित हो गये। नरेश पासवान की मौत की सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग जुट गये। नरेश के शव को खेत से लाकर चौक पर रखकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोग दोषी पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग पर देर रात तक अरे हुए थे। इधर बोचहां थानाध्यक्ष का कहना है कि एक व्यक्ति की ह्रदय गति रुकने से मौत की खबर आई है।

Related Post