Tuesday, May 21 2024

28 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे प्राथमिक शिक्षक संघ, जिलों से लेकर मुख्यालय तक के अधिकारी सतर्क

FIRSTLOOK BIHAR 22:55 PM बिहार

पुलिस मुख्यालय ने सभी डीएम, पुलिस अधीक्षक व मुख्यालय के अधिकारियों को भेजा वेतार संवाद

पटना : प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने , मूल वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी , लंबित वेतन का भुगतान , अप्रशिक्षित शिक्षकों का भुगतान आदि मांगों को लेकर 28 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है। प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर 26 फरवरी से पूरे राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर धरना - प्रदर्शन जारी है।तथा 28 फरवरी को बिहार विधान सभा घेराव करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों की इस घोषणा पर सरकार की ओर से पहले ही सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के प्रबंध शुरू कर दिए गये हैं।

पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर बिहार के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस उप - महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा , अपर पुलिस महानिदेशक , विशेष शाखा , अपर पुलिस महानिदेशक विधि - व्यवस्था , पुलिस उप - महानिरीक्षक , विशेष शाखा , ब प्रभारी तकनीकी प्रशाखा / नियंत्रण कक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में सुरक्षा के सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Related Post