Friday, May 17 2024

मृत्यु की डाटा व उपयोगिता पर सेमिनार

FIRSTLOOK BIHAR 22:59 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : टाटा स्मारक केंद्र की इकाई सीसीई के द्वारा मृत्यु के डाटा की जरूरत और उपयोगिता पर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के ईएमयू हॉल में सेमिनार आयोजित की गई। इस विषय के बारे में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि डाटा बहुत जरूरी है। इस विषय पर बात करते हुए टाटा मेमोरियल के उपनिदेशक डॉ पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि मेडिकल डाटा बहुत जरूरी होता है अक्सर देखा गया है कि इसे जूनियर भरते हैं, लेकिन इसका काम सरकारी स्तर पर बहुत होता है। इस विषय पर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने कहा है कि डाटा का होना किसी भी क्षेत्र के उन्नति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस कोर्स को इस कॉलेज के सारे छात्र करें यह सुनिश्चित करूंगा। वही रविकांत सिंह ने बताया कि यह महाराष्ट्र के बाद बिहार दूसरा राजय है जहां इस तरह की कोर्स पर बात और चर्चा की जा रही है। डाटा के होने पर ही सरकार किसी तरह की पॉलिसी बना पाती है।

बिहार में मृत्यु के रजिस्ट्रेशन का अनुपात बहुत कम

जन्म और मृत्यु दोनों के 21 दिन के अंदर ही रजिस्ट्रेशन करा लेना होता है। वैसे बिहार में मृत्यु का रजिस्ट्रेशन का अनुपात बहुत कम है यहां सिर्फ 5% लोगों का ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनता है। इसीलिए सर्टिफिकेट की समझदारी होना और इसका संग्रहण होना बहुत जरूरी है। टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉ बुरहान ने मृत्यु प्रमाण पत्र पर विचार रखें और लोगों को बताएं भी। कार्यक्रम में प्रोग्राम के कंट्री हेड डॉ याग्निक वाजा ने कहा कि इस सर्टिफिकेट को लेकर बिहार के अलावा पूरे भारत में जागरूकता फैलाई जायेगी और इस तरह के सेमिनार अलग अलग मेडिकल कॉलेज में बहुत जरूरी है।

Related Post