Friday, May 17 2024

प्री पीएचडी परीक्षा में एमएलसी ने लिया भाग

FIRSTLOOK BIHAR 23:09 PM बिहार

डेहरी ऑन सोन ( रोहतास ) : महिला कॉलेज केंद्र पर सोमवार को प्रीपीएचडी परीक्षा में एमएलसी निवेदिता सिंह अपने भतीजे के साथ भाग लिया ।उनका विषय समाजशास्त्र था । परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व एक छात्रा की तरह कमरा संख्या 7 में दोनों पाली की परीक्षा में हिस्सा लिया ।उन्होंने कहा शिक्षा हमे विभिन्न प्रकार का ज्ञान व कौशल प्रदान करती है ।यह निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है ।जो हमारे जन्म के साथ ही शुरू हो जाती है और हमारे जीवन के साथ खत्म होती है ।

मनुष्य के जीवन में शिक्षा का सबसे अधिक महत्व

उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन मे जितना महत्व भोजन कपड़ा ,हवा व पानी का है उससे कही अधिक महत्व शिक्षा का है । उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए शिक्षा ही सफलता की कुंजी है जो हमारे जीवन में कई नए अवसर लेकर आती है। शिक्षित होकर ही आप अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। महिलाओं को उच्च शिक्षा निःशुल्क दी जा रही है। अगर एक महिला शिक्षित होती है तो वह एक नहीं बल्कि दो परिवार और तो समाज का विकास करने में मदद करती है करती है। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर करने के बाद पीएचडी करने की इच्छा जागृत हुई वे आज यहां प्री पीएचडी की परीक्षा दे रही हैं उनका भतीजा भी इसी केंद्र पर परीक्षा दे रहा।

Related Post