Tuesday, May 21 2024

टीकाकरण का रिकार्ड बनाने वाली माया व वंदना होंगी सम्मानित

FIRSTLOOK BIHAR 22:57 PM बिहार

देश भर की 40 महिला स्वास्थ्यर्मियों को सम्मानित करने की योजना

पटना : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बिहार में सबसे अधिक टीकाकरण करने वाली दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों, माया यादव व वंदना कुमारी को सम्मानित करेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार माया यादव पटना जिले के गुरूनानक भवन टीकाकरण केंद्र पर तैनात हैं। इन्होंने अब तक टीके की 2,73,732 डोज दी हैं। जबकि वंदना कुमारी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के टीका केंद्र पर तैनात हैं और इन्होंने 2,17,400 टीके लगाए हैं।

कोविड के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक भूमिका निभाई

विभाग के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश भर की उन 40 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करेगा। जिसमें बिहार की यह दो महिला स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। विभाग के अनुसार बिहार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सकारात्मक योगदान दिया है। अब तक राज्य में 11,88,71,882 टीके दिए जा चुके हैं।

Related Post