Tuesday, May 21 2024

स्पीड पोस्ट से घर पर पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र

FIRSTLOOK BIHAR 22:59 PM बिहार

पटना : बिहार में निर्वाचकों को मतदाता पहचान पत्र उनके घर के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराने की सुविधा का शुभांरभ बुधवार को बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास एवं मुख्य डाक महाध्यक्ष अदनान अहमद भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डाक विभाग द्वारा मतदाता पहचान पत्र पर आधारित विशेष कवर भी जारी किया गया। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय बिहार एवं डाक विभाग, बिहार के मध्य सहमति पत्र हस्ताक्षरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 05.01.2022 को किया गया था जिसमें कुल 6,46,299 पुरुष निर्वाचकों, 5,89,335 महिला निर्वाचकों एवं 147 तृतीय लिंग के नये निर्वाचक पंजीकृत हुए है।

अंतिम प्रकाशन के बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया रहेगी जारी

अंतिम प्रकाशन के पश्चात भी सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया के दौरान निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक जानकारी सभी प्रखडं कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय व जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन हेतु www.nvsp.in, www.ceobihar.nic.in, वोटर पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन में लॉग इन किया जा सकता है अथवा मतदाता हेल्पलाइन 1950 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Related Post