Tuesday, May 21 2024

पीएमसीएच में एमबीबीएस के अधिक (117) सीटें रह गई खाली

FIRSTLOOK BIHAR 22:58 PM बिहार

स्टेट कोटे से सेकेंड राउंड के लिए छह मार्च को जारी होगा सीट मैट्रिक्स

पटना : बिहार के सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस के लिए दूसरे राउंड के लिए छह मार्च को सीट मैट्रिक्स जारी हो जाएगी। पहले राउंड में राज्य कोटे से सरकारी मेडिकल कालेजों के 1151 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुआ। पहले राउंड की समाप्ति के बाद अब सरकारी कालेजों में 260 सीटें खाली बची है। इसमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 117 सीटें खाली रह गई है। विशेषज्ञ बताते है कि पीएमसीएच में सबसे हाई अंक वाले अभ्यर्थी आते है, उनका सेंट्रल कोटे से दूसरे प्रदेश के बड़े सरकारी संस्थानों में नामांकन होने के कारण यहां से एक्जिट कर जाते हैं। इसके कारण यह सीटें खाली रह गई है।

दूसरे राउंड के नामांकन के लिए एक्जिट होने पर वापस नहीं होगा फीस

अब दूसरे राउंड में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को एक्जिट करने पर फीस नहीं वापस होगा। साथ ही अब नए अभ्यर्थियों को भी रजिस्ट्रेशन का मौका नहीं हासिल होगा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) की ओर से दूसरे राउंड के लिए छह मार्च को सीट मैट्रिक्स का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद सात से आनलाइन वेरीफिकेशन का कार्य होगा। इसके बाद आवंटित कालेजों में भी नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जायेगा।

बेहतर रैंक वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा अपडेट का मौका

विशेषज्ञों के अनुसार पहले सूची से नामांकित अभ्यर्थियों के पास अपडेट करने का ऑप्शन रहेगा। इससे बेहतर रैंक वाले अभ्यर्थियों को मनचाहा कालेज में नामांकन का भी ऑप्शन होगा। अपग्रेड कराने पर अभ्यर्थियों की ओर से जमा कराई गई फीस नहीं काटी जाएगी। यह प्रक्रिया दूसरी राउंड तक की जाएगी। इसके बाद फीस जब्त करने की प्रक्रिया की जाती है। मापअप राउंड में नए अभ्यर्थियों के भी रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन होगा।

सरकारी मेडिकल कालेजों में कुल सीट, राज्य कोटा व खाली सीटों का विवरण

पटना मेडिकल कालेज कुल सीट - 200 - राज्य कोटा - खाली -117

दरभंगा मेडिकल कालेज कुल सीट - 120 राज्य कोटा - 97 - खाली - 10

नालंदा मेडिकल कालेज कुल सीट - 150 - राज्य कोटा - 123 - खाली - - 15

एएनएम मेडिकल कालेज, गया कुल सीट - 120 - राज्य कोटा - 98 - खाली - 15

जेएलएनएम , भागलपुर कुल सीट - 120 - राज्य कोटा - 98 - खाली - 10

एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर कुल सीट - 120 - राज्य कोटा - 98 - खाली - 09

आइजीआइएमएस , पटना कुल सीट - 120 - राज्य कोटा - 102 - खाली - 38

सरकारी मेडिकल कालेज, बेतिया कुल सीट- 120 - राज्य कोटा- 102 - खाली - 14

वर्द्धमान मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, पावापुरी कुल सीट - 120 - राज्य कोटा - 102 - खाली - 08

कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज, मधेपुरा कुल सीट - 100 - राज्य कोटा - 85 - खाली - 13

ईएसआइसी मेडिकल कालेज, पटना कुल सीट - 100 - राज्य कोटा - 50 - खाली - 11

Related Post