Tuesday, May 21 2024

राजस्व प्राप्ति में पूर्व मध्य रेल, भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर

FIRSTLOOK BIHAR 23:41 PM बिहार

हाजीपुर : पिछले दिनों माल लदान में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद पूर्व मध्य रेल द्वारा एक और उपलब्धि हासिल की गयी है। पूर्व मध्य रेल चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 05 मार्च तक यात्री यातायात व माल ढुलाई से प्राप्त होने वाला राजस्व रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 20 हजार करोड़ को पार कर गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की यह रेल राजस्व पूर्व मध्य रेल को अब तक के किसी भी वित्तीय वर्ष में प्राप्त रेल राजस्व की तुलना में सर्वाधिक है।

पिछले वित्तीय वर्ष से इस वर्ष 5526.62 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त किया

पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2020-21 में पूर्व मध्य रेल को 14,507.76 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ था । वहीं चालू वित्त वर्ष 2021-22 के 05 मार्च तक 20,034.38 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो वर्ष 2020-21 की तुलना में 5526.62 करोड़ रूपए अधिक है । इस प्रकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में हुई राजस्व वृद्धि के मामले में पूर्व मध्य रेल भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर रहा ।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के फरवरी माह तक 150.07 मीलियन टन माल का लदान किया गया था । यह पूर्व मध्य रेल द्वारा किसी एक वित्तीय वर्ष में किये गये माल लदान की तुलना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन है। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल को किसी एक वित्त वर्ष में 150 मिलियन टन या इससे अधिक माल का लदान करने वाले भारतीय रेल के 03 अन्य क्षेत्रीय रेलों के विषिष्ट क्लब में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ।

Related Post