Friday, May 17 2024

औरंगाबाद में कल्याण विभाग के प्रधान सहायक के घर इओयू का छापा

FIRSTLOOK BIHAR 14:00 PM बिहार

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है मामला

औरंगाबाद : आर्थिक अपराध इकाई की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में औरंगाबाद समाहरणालय के जिला कल्याण कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक अमरेश राम के घर पर मंगलवार की सुबह से छापेमारी कर रही है। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के मिनी बिगहा एवं जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित पैतृक गांव में इओयू की टीम सुबह दस बजे से छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि समाहरणालय में नाजिर एवं स्थापना शाखा के प्रधान सहायक पद पर कार्यरत रहे हैं। बताया जाता है कि अमरेश ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संपत्ति अर्जित किया है। छापेमारी को लेकर मिनी बिगहा एवं रामपुर गांव के साथ कल्याण कार्यालय में हड़कंप रहा। अधिकारी या कर्मी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।

मिनी बिगहा में दो मंजिल मकान

प्रधान लिपिक का मिनी बिगहा में दो मंजिला मकान है। बता दें कि औरंगाबाद कल्याण कार्यालय घोटाले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है। छात्रों का पैसा हड़पने के मामले में पहले कई प्राथमिकी दर्ज हुई है।

Related Post