Friday, May 17 2024

जीविका एफपीसी के किसान दीदियों द्वारा उत्पादित आलू के बिक्री की पहली खेप रवाना

FIRSTLOOK BIHAR 19:31 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : जीविका एफपीसी के सदस्य किसान दीदियों द्वारा उत्पादित आलू के विक्री की पहली खेप को DDC आशुतोष दिवेदी , जीविका डीपीएम अनीशा एवं एफपीसी के अधिकारी व निदेशक द्वारा हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की गयी। इसमें एफपीसी के सीईओ राज कुमार के द्वारा बताया गया की उच्च गुणवत्ता के आलू बीज एफपीसी द्वारा दिया गया था, जिसका उत्पाद करीब 300 मीट्रिक टन किसानों से लेकर जीविका के ग्रीन डिलाइट खुदरा प्रतिष्ठान को बिक्री की जाएगी I

सब्सिडी के तहत कोल्ड स्टोर लगाने का सुझाव

DDC एवं निदेशक किसान दीदियों से वार्तालाप के दौरान मीनापुर प्रखंड में किसानो के लिए कोल्ड स्टोरेज के अभाव की चर्चा हुई जिसमें कृषि विभाग के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी योजना का सुझाव दिया गया। डीडीसी द्वारा कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन पर भी जोर दिया गया जिससे किसानो को उसका अधिकतम मूल्य मिल सके, वर्तमान में दीदियों द्वारा निर्मित आलू का कच्चा चिप्स, पापड़ इत्यादि को समर्पण के ब्रांडिंग में लाने का सुझाव भी दिया गया I DDC के द्वारा बताया गया की एफपीसी कृषि के क्षेत्र में आधारभूत संरचना जैसे रिपेनिंग चेम्बर का निर्माण कर यहाँ के केला, आम इत्यादि उत्पादन करने वाले किसानो को उनका अधिकतम मूल्य एवं साथ में लोंगो को कार्बाइड मुक्त फल भी उपलब्ध करा सकती है। जिसके लिए समर्पण एफपीसी जिला में आवेदन करने की इच्छुक भी है I

सब्जी बीज किट उत्पादन प्लांट का निरीक्षण

DDC के द्वारा समर्पण के सब्जी बीज किट उत्पादन प्लांट का भी निरिक्षण किया गया एवं नवाचार कार्यों की प्रसंशा भी की गयी I इस कार्यक्रम में एफपीसी के निदेशक दीदी चंदा देवी, नीलम देवी , सहजादी बेगम, जीविका BPM सुधीर कुमार, LHM कौशलेन्द्र, एफपीसी के अधिकारी अमित , मनीष, धीरज, निर्भय व्यास संतोष आदि उपस्थित रहे I

Related Post