Monday, May 20 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत-नेपाल की दोस्ती दुनिया में मिसाल

FIRSTLOOK BIHAR 00:03 AM खास खबर

पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच शनिवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। वार्ता के बाद दोनों नेताओं की उपस्थिति में भारत और नेपाल के बीच दस्तावेजों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान किया गया। इसके साथ ही नेपाल आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हो गया।

नेपाल में रुपे लॉन्च

इस दौरान पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से नेपाल में रुपे लॉन्च किए। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भारत सरकार की क्रेडिट लाइन के तहत निर्मित नेपाल में सोलू कॉरिडोर 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन और सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही संयुक्त रूप से भारतीय सहायता से बनाए गए जयनगर- कुर्था रेलवे लिंक का भी उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने आज पहले नेपाली प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मेहमान नेता के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने आपसी साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और भारत-नेपाल सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

सुख दुख का साथी नेपाल

वार्ता के बाद पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में नेपाल को भारत के सुख-दुख का साथी बताते हुए कहा कि हमारी दोस्ती की मिसाल दुनिया में अन्य कहीं देखने को नहीं मिलती। पीएम मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

प्राचीन काल से जुड़े भारत-नेपाल

पीएम मोदी ने आगे जोड़ते हुए कहा, भारत और नेपाल सभ्यता, संस्कृति और आपसी आदान-प्रदान के माध्यम से प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं। दोनों देश अनादि काल से एक दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं।

जयनगर-कुर्था रेल लाइन का शुभारंभ

पीएम मोदी ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का हिस्सा बना है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे देशों में सतत, सुलभ और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री देउबा के साथ उन्होंने व्यापार और सभी प्रकार के अंतर सीमा संपर्क पहल को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई है। इसी क्रम में दोनों प्रधानमंत्रियों ने जयनगर-कुर्था रेल लाइन का शुभारंभ किया।

रामायण सर्किट दोनों देशों को लाएगा करीब

पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल में रुपए कार्ड की शुरुआत वित्तीय संपर्क में एक नए अध्याय जोड़ेगी। इसके अलावा नेपाल पुलिस अकादमी, नेपालगंज में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट और रामायण सर्किट जैसे पहल दोनों देशों को करीब लाएंगे।

पंचेश्वर परियोजना को गति देने पर सहमत

पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा सहयोग में हमारा संयुक्त विजन भविष्य के सहयोग का ब्लूप्रिंट साबित होगा। हम पंचेश्वर परियोजना को तेज गति देने पर सहमत हैं। परियोजना इस क्षेत्र के विकास में बड़ा बदलाव लाएगी। आगे उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियां नेपाल के हाइड्रो पावर विकास परियोजनाओं में अधिक भागीदारी पर सहमत हैं। नेपाल अपनी अधिक ऊर्जा भारत को निर्यात कर रहा है। इसका नेपाल की आर्थिक प्रगति में अच्छा योगदान रहेगा।

गौरतलब हो, नेपाली प्रधानमंत्री शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। आज अपनी आधिकारिक यात्रा की शुरुआत करते हुए सुबह नेपाल के प्रधानमंत्री ने पहले राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Post