Tuesday, May 21 2024

अलविदा लाइन मैन मोo नसीम को एतवारपुर ताज स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया

FIRSTLOOK BIHAR 00:36 AM बिहार

आखिरी सफर में चाहने वालों का लगा रहा ताता हर एक की आंखें हुई नम

मुजफ्फरपुर बोचहाँ से मुमताज आलम की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर : बोचहां प्रखंड क्षेत्र के एतवारपुर ताज गांव निवासी मोहम्मद हदीस अंसारी के पुत्र मोहम्मद नसीम को सोमवार को अगले सुबह अचानक सर में जोड़ का दर्द होने लगा इसकी सूचना नसीम ने अपनी मां को दी ।मां घर से फौरन ठंडा तेल लेकर बाहर आई तभी देखा कि नसीम की स्थिति खराब होती जा रही है, परिवार के सभी लोग जुट गए और आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए नसीम को मुजफ्फरपुर के लक्ष्मी चौक स्थित हॉस्पिटल प्रसाद में एडमिट कराया गया। 2 दिन इलाज होने के बाद डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज होने की पुष्टि करते हुए मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन चंदन कुमार, अखिलेश राय, मुख्तार आलम चांद, राजीव कुमार, अफरोज आलम, मोहम्मद शमशाद, शंकर पंडित, संतोष राय, अनिल शर्मा, बिकाऊ राय, जगरनाथ साहनी, देवनारायण सहित, सैकड़ों दोस्त देर शाम शव को लेकर घर पहुंचे ।शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया सबकी आंखें नम हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक के पिता हदीस अंसारी ने बताया, तीन पुत्री 2 पुत्र के पिता के मृत्यु हो जाने से परिवार का क्या होगा दूसरा कोई कमाने वाला नहीं है मैं भी अब बूढ़ा हो चुका हूं, यह बातें कहते हुए मृतक के पिता फूट-फूट कर रोने लगा।

चाहने वालों की जबरदस्त भीड़

बिजली मिस्त्री नसीम की मृत्यु की खबर मिलते ही मौके पर राजद प्रत्याशी अमर पासवान मौके पर पहुंचकर।शव पर पुष्प अर्पित कर संवेदनाएं प्रकट की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। सुबह 8:30 बजे नमाजे जनाजा मौलाना अली अकबर अशरफी ने पढ़ाया। नमाजे जनाजा में चाहने वालों की जबरदस्त भीड़ जुटी। मौके पर बोचहाँ जेई आकाश कुमार वर्मा, गायघाट जेई अभिनाश रंजन, झपहा जेई समरजीत चौधरी, बंदरा जेई विकास कुमार, ऑपरेटर गणेश रजक, बलथी पंचायत के उप प्रमुख आसिफ नदीम फरीदी जिला पार्षद असलम अंसारी, पूर्व मुखिया शमीम अख्तर, राजद वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुल्तान अंसारी, पूर्व मुखिया फिरोज आलम, असलम डीलर, सुफेद बैग, अफजल अंसारी, मोहम्मद कलीम, मनोज पंडित, रामेश्वर राय, सूरज चौधरी, गोपी चौधरी, नजर हुसैन, हाजी अब्दुल रशीद, मौलाना इमामुद्दीन, मौलाना अताउल्लाह, बखरी पंचायत सरपंच राकेश राय, साहित्य सैकड़ों आदमी ने नमाजे जनाजा पड़ी मरहूम के लिए मग फिरत की दुआ मांगी।

Related Post