Tuesday, May 21 2024

मां एप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की समस्याओं का होगा हल, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

FIRSTLOOK BIHAR 00:16 AM बिहार

प्रथम चरण में मड़वन प्रखंड की सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को सुविधा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित मां ऐप का शुभारंभ किया। प्रथम चरण में मड़वन प्रखंड के सभी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध करायी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना स्वास्थ्य विभाग का एक मुख्य लक्ष्य है। इस एप का मुख्य उद्देश्य  गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व कम से कम चार बार जांच करना व उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं की पहचान कर  उन्हें समय-समय पर संबंधित सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त बच्चे के जन्म के उपरांत नियमित प्रतिरक्षण हेतु ड्यूलिस्ट बनाया जाना भी इसका उद्देश्य है। 

प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गर्भवती माताओं को चिन्हित कर प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराया जाना अत्यावश्यक है। साथ ही साथ जांच के क्रम में उच्च जोखिम वाले गर्भवती माताओं की पहचान एवं उससे संबंधित नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाना लक्षित है, ताकि सेवाओं के साथ-साथ संस्थागत प्रसव कराया जा सके। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए कम से कम 4 प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं उन्हें समय-समय पर संबंधित सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त बच्चे के जन्म के उपरांत नियमित प्रतिरक्षण हेतु ड्यूलिस्ट बनाया जाना है। 

जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की सेवाओं को सुदृढ़ किया गया

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस क्रम में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को सुदृढ़ किए जाने हेतु इस ऐप का शुभारंभ किया जा रहा है। इस ऐप के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं को समयानुसार सेवाएं प्रदान की जा सकेगी। साथ ही साथ नियमित प्रतिरक्षण हेतु शिशु की जानकारी सभी अवसर पर उपलब्ध हो सकेगी। 

इस कार्य को किए जाने में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के निर्देश के आलोक में केयर इंडिया की पूरी टीम सहयोग प्रदान करेगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा, केयर डीटीएल सौरभ तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही। 

Related Post