Friday, May 17 2024

मस्तिष्क ज्वर व एईएस से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

FIRSTLOOK BIHAR 00:47 AM बिहार

मुजफ्फरपुर बोचहाँ से मुमताज आलम की रिपोर्ट।
बोचहां सीएचसी की ओर से मस्तिष्क ज्वर, एईएस जैसे बीमारियों से बचाव के लिए बोचहां प्रखंड के गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहां की टीम मंगलवार को विभिन्न पंचायतों में जाकर इन बीमारियों से बचाव के उपाय की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। कोविड-19 प्रभारी डॉक्टर विनोद यादव ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर, एईएस गंभीर बीमारी है जिसका समय से उपचार किया जाए तो वह ठीक हो सकता है। अधिक गर्मी और नमी के मौसम में यह बीमारी एक साल से पंद्रह साल तक के बच्चे को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि इसके लक्षण में तेज बुखार आना, शरीर में कंपन होना, दांत पर दांत लगना, बच्चे को सुस्त होना, शरीर में चिउटी काटने पर शरीर के किसी भी अंग में हरकत नहीं हो तो माना जाएगा कि बच्चे इस रोग से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को गर्मी से बचाएं। दिन में कम से कम दो बार स्नान कराएं। ओआरएस एवं नींबू पानी चीनी का घोल पिलाएं और रात में भर पेट खाना खिलाकर सोने दें।

गांव - गांव में अभियान

सीएचसी प्रभारी डॉ मनीष शंकर चौधरी ने बताया बीमारियों से बचाव के लिए गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम और आशा को निर्देशित किया गया है।

Related Post