Tuesday, May 21 2024

अब डीडीसी की जगह डीपीआरओ होंगे जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी

FIRSTLOOK BIHAR 00:45 AM बिहार

सरकार ने आदेश जारी किया, मंत्री सम्राट चौधरी ने की घोषणा

पटना : बिहार में अब डीडीसी जिला परिषद का काम नहीं देखेंगे। इसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के मुताबिक अब जिला परिषद का काम डीडीसी के बजाए डीपीआरओ देखेंगे। अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के तौर पर अब डीपीआरओ जिला परिषद में विकास योजनाओं की देखरेख करेंगे। इसको लेकर सभी डीएम और संबंधित अधिकारियों को सरकार ने पत्र भेजा है। 

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि सूबे की सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि उप विकास आयुक्त यानी डीडीसी अब जिला परिषद का काम नहीं देखेंगे। जिला परिषद में अब डीपीआरओ अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होंगे और उनकी देखरेख में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। उन्होंने आगे बताया कि इसको लेकर सभी जिलों के डीएम और संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। अपने कार्यों के साथ जिला पंचायतीराज पदाधिकारी जिप के होंगे अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सरकार के इस फैसले के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपने कार्य के अलावा जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार संभालेंगे। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को जल्द से जल्द जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

Related Post