Monday, May 20 2024

बीडीओ सीओ ने किया पंचायतों का निरीक्षण, योजनाओं में मिली अनियमितता

FIRSTLOOK BIHAR 00:17 AM बिहार

मुजफ्फरपुर बोचहां से मुमताज आलम की रिपोर्ट
बोचहां (मुजफ्फरपुर) : बिहार सरकार के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी ने गुरुवार को देवगन पंचायत के विभिन्न वार्ड में जाकर योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की जांच की। जांच के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई। कई केंद्रों पर बच्चों को पोषाहार नही मिलने की बात सामने आई। आगनवाड़ी सेविका ने अधिकारी द्वारा पोषाहार उपलब्ध नहीं कराये जाने की बात कही गई। पंचायत के 12 और 13 वार्ड ऐसे हैं जहां पर 200 परिवारों को अब तक नल का जल नहीं मिला है। बीडीओ ने बताया बड़ा वार्ड होने की वजह से एक ही जल मीनार है। नल का जल ग्रामीणों को जल्द से जल्द दिया जा सके इसके लिए दूसरी छोर पर नल जल योजना का कार्य पीएससी के अधिकारी को निर्देश दिया गया है। दूसरी तरफ अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने नरमा पंचायतों का निरीक्षण किया ।

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पानी

निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। सीओ वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया 9 नंबर वार्ड स्थित किराए के मकान में चल रहा आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर स्थिति में है। कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर समरसेबल का मोटर जल चुका है। जो ठीक-ठाक है वहां समय पर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाता है। इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जाएगी। साथ ही संबंधित कर्मी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Related Post