Friday, May 17 2024

कागजों ने सोखा नल का जल

FIRSTLOOK BIHAR 00:46 AM बिहार

मुमताज आलम की रिपोर्ट
बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट निश्चय योजना से बने हर घर में पेयजल पहुंचाने की इस योजना से राज्य भर के प्रत्येक घरों में लगाने का लक्ष्य तय किया गया ।

हर घर नल से जल योजना का लाभ लेने वाले परिवार को प्रतिमाह 30 रुपये शुल्क देना है। हर घर नल का जल योजना का उद्देश्य बिहार के हर नागरिक को बगैर किसी भेदभाव के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना था। अधिकारियों की लापरवाही का परवान चढ़ा नल जल योजना। कागजों ने सोख लिया नल का जल, जनता रह गई प्यासी। सड़कों पर बह रहा है पानी। जी हां ऐसा ही कुछ नजारा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र बोचहां मैदापुर पंचायत वार्ड संख्या 9 की है। लक्ष्मण दास के समीप लगे नल से निकलता जल आसमान की तरफ जाता है फिर रोड पर बहता है जिस से आए दिन सैकड़ों लीटर पानी का बर्बादी हो रहा है। रोड पर पानी बहने से रोड की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है। जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद हो रहा है।

Related Post