Friday, May 17 2024

मोकामा विधायक अनंत सिंह को दस साल की सजा, विधायकी भी जायेगी

FIRSTLOOK BIHAR 00:06 AM बिहार

पटना : बहुचर्चित मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित घर से एके-47 और हैंड ग्रनेड बरामदगी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी नाथ दुबे की अदालत ने विधायक और एक अन्य अभियुक्त सुनील राम को 10-10 साल की सजा सुनाई है।

जितने दिन जेल में बिताये, उतने दिन कम हो जायेगी सजा

अदालत ने कहा है कि अभियुक्त ने जितने दिन जेल में बिताये हैं, सजा से कम हो जायेगा। यह मामला बाढ़ थाना कांड संख्या 389/2019 से जुड़ा है। इस मामले में बाढ़ सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने 16 अगस्त 2019 को विधायक अनंत सिंह के घर में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने घर से एके-47, 7.62 एमएमर की 26 गोलियां और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किया था। वहीं, सुनवाई के बाद पीपी ने कहा की दो साल से अधिक सजा पर चुनाव नहीं लड़ने और विधायकी स्वतः समाप्त हो जाने का प्रावधान है। जिसके आधार पर अब यह पूर्व विधायक हो जाएंगे। अनंत सिंह अभी राजद से जुड़े हैं।

Related Post