Friday, May 17 2024

मुजफ्फरपुर, विस्तारित होता शहर और सिकुड़ता सड़क

FIRSTLOOK BIHAR 22:48 PM मनोरंजन

हमने जो खत लिखा था तेरे इश्क़ के वास्ते...
पहुंचा नही तेरे पते पर ए महबूब ...
डाकिया ही खो गया ढूंढते-ढूंढते शहर के रास्ते

मुजफ्फरपुर, विस्तारित होता शहर और सिकुड़ता सड़क ( बेबाक टिप्पणी, जाने-माने आर्किटेक्ट ब्रजेश्वर ठाकुर के शब्दों में ) 1875 स्थापना काल में मुजफ्फरपुर की सड़कों की चौड़ाई थी 120 फीट, फिर दौर आया 90 फीट ... फिर 9 फीट...

आज मुजफ्फरपुर में जमाना है 12 फीट वाली सड़क का ....

सुनते हैं समय के साथ जन सुविधायें बढ़ती है, किसी भी गतिमान शहर में, लेकिन मुजफ्फरपुर में सब कुछ बढ़ रहा है, सिवा सड़क और जरूरी जन सुविधाओं का ....

निगम क्षेत्र का दायरा बढ़ेगा, पर रहन सहन बेतरतीब ही रहेगा

अपनी बेबाक टिप्पणी में ई ठाकुर कहते हैं कि अब सुन रहे है पुनः नगर निगम का दायरा और बढेगा, अब 49 वार्ड से 76 वार्ड हो जाएगा ....
पर रहन सहन बेतरतीब ही रहेगा...

पिछले कुछ वर्षों में मुजफ्फरपुर के बसाहट में जबरदस्त बदलाब आया है
दर्जनों नये-नये मुहल्ले बस गये है .... पूर्णतया अनियोजित, अनियंत्रित तरीके से.
पूरी दुनिया मे कोई भी शहर विस्तारित होता है तो एक प्लानिग होती है.
सरकार की नियामक एजेंसिया एक प्रतिमान तय करती है, इतनी फीट चौड़ी सड़क होगी, यहाँ स्कूल होगा, यहाँ अस्पताल, यहाँ दुकान और वहाँ पार्क. लेकिन मुजफ्फरपुर का विस्तार तय करते हैं वो कॉल्ड प्रोपर्टी डीलर...
एक बड़ा प्लॉट लिये फिर छोटा-छोटा टुकड़ा में बेच दिये और बस गया नया मुहल्ला..
अब नाली कहाँ गिरेगा, पोल कहाँ गड़ेगा इसके लिये माथापच्ची करते रहिये ...

नये घर का नक्शा ई किस चिड़िया का नाम है भाई ? राज मिस्त्री है न! अरे इसके मामू सत्तर घर में प्लास्टर किया है, बड़ा - बड़ा इंजीनियर भी इससे सलाह लेता है ! फिर बेकार में इंजीनियर और प्लानर के पास क्यो जाना.
बन गया घर, बस गया मुहल्ला. फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एम्बुलेंस कैसे पहुचेगा ... इतना कौन सोचता है जनाब. एक फ़क़त छत होना चाहिये सर पर.

सोचना चाहिये था शहर के नीति नियंताओं को .... अधिकारियों को ... जन प्रतिनिधियों को .... लेकिन ....

इस शहर का अंदाज अजीब है यारो गूंगो से कहते है कि बहरो को पुकारो
इस पर सरकारी एजेंसियों को ध्यान देना चाहिये, अभी नगर निगम में जो गांव कस्बे शामिल हो रहे है, उनमे जन सुविधाओं पर तत्काल काम शुरू होना चाहिये था, सड़क, नाली, बिजली की एक प्लानिग हो ..... नये बनने वाले घर का प्रॉपर नक्शा अनिवार्य हो.

Er. Brajeshwar ThaKur, Ar. Aditi
Engineers Enclave
B.B.Ganj , Muzaffarpur.
[BHR-842001]
Mob:- 9431239417...

Related Post