Tuesday, May 21 2024

स्व निधि महोत्सव भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान को पहचानने तथा उसे मनाने का त्योहार : तारकिशोर

FIRSTLOOK BIHAR 23:55 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट भेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्व निधि) फुटपाथ विक्रेताओं के जीवन में आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया है और उन्हें आर्थिक ताकत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक रूप से प्रभावित हुए फुटपाथ दुकानदारों/ व्यापारियों ,रेहड़ी-पटरी लगाने वाले दुकानदारो के जीवन में उक्त योजना से उन्नति एवं आर्थिक समृद्धि आई है। उप मुख्यमंत्री ने ये बातें मुजफ्फरपुर क्लब में नगर निगम की ओर से आयोजित स्व निधि महोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करने के बाद कही। मौके पर खनन मंत्री जनक राम ,विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक कुढ़नी डॉ अनिल सहनी,पूर्व विधायक केदार गुप्ता, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ,वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ,उप विकास आयुक्त -सह -प्रभारी नगर आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, पूर्व मेयर राकेश कुमार पिंटू ,पूर्व मेयर सुरेश कुमार, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

राज्य में हुआ है सतरंगी परिवर्तन

बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन के कारण राज्य में सतरंगी परिवर्तन हुआ है। विकास की किरणें समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए लोगों के घरों तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि स्व निधि महोत्सव लाभार्थी स्ट्रीट वेंडरों की विकास गाथा और भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को पहचानने तथा उसे मनाने का त्योहार है। कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य इन छोटे उद्यमियों के साथ भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मनाना है। कहा कि उस योजना का लाभ बिहार के फुटपाथ दुकानदारों ,रेहड़ी लगाने वालों को मिला है।राज्य में कुल 183295 फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें से 126170 को पहचान पत्र एवं 168944 को विक्रय प्रमाण पत्र दिया गया है। 59108 आवेदनों को बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई जिसके विरुद्ध 48034 आवेदकों को ऋण की राशि 47.45 करोड़ उपलब्ध कराई गई है।

जीवन में लाया आमूलचूल परिवर्तन

कार्यक्रम में उपस्थित खनन मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना ने कोरोना काल में प्रभावित हुए फुटपाथ दुकानदारों/ रेहड़ी लगाने वाले छोटे व्यापारियों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाया है। इसके अलावे भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओ को क्रियान्वित कर आम जनता के उन्नति और विकास को लेकर अपने संकल्प को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य किया जा रहा है।

फुटपाथ विक्रेताओं को दिया जा चुका है प्रमाणपत्र

कार्यक्रममें उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने बताया कि नगर निगम मुजफ्फरपुर में कूल 4549 फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण किया गया जिसमें 4420 फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र एवं कुल 4464 फुटकर विक्रेताओं को विक्रय प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 3976 फुटपाथ विक्रेताओं का आवेदन कराया गया जिसके विरुद्ध 2037 आवेदनों को बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और 1645 आवेदकों को कुल ₹1.63 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। योजना के स्व निधि से समृद्धि अभियान अंतर्गत नगर निकाय में 1471 पात्र सदस्यों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 1348 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 738 को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ,447 को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, 424 को प्रधानमंत्री जन -धन योजना से आच्छादित कराया गया है।

महोत्सव में मुजफ्फरपुर जिला के कलाकारों के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। बिहार के सांस्कृतिक गौरव पर आधारित गीतों का प्रदर्शन भी किया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा स्व निधि योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विकास क्रम में मंच संचालन का कार्य श्री गोपाल फलक के द्वारा किया गया।

Related Post