Friday, May 17 2024

जानलेवा होती है कय दस्त की बीमारी : डॉक्टर अरुण शाह

FIRSTLOOK BIHAR 23:03 PM बिहार

ओआरएस वीक पर डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम, बताए गए उपाय

बोचहां से मुमताज आलम की रिपोर्ट।
बच्चों में कय दस्त की बीमारी जानलेवा होती है । प्रतिवर्ष भारत में 1 लाख से ज्यादा बच्चों की मौत कय दस्त से होती है । पूरे विश्व में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ओआरएस वीक मनाया जाता है जिसका मकसद कय दस्त की बीमारी से बचने के उपाय और ओआरएस व जिंक आहार का महत्व बताया जाना है।

ये बातें ब्रह्मपूरा स्थित क्लिनिक में भारी संख्या में आए मरीजों को संबोधित करते हुए शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण शाह ने कही। डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन कीं ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों की संपूर्ण सुरक्षा,डायरिया से संपूर्ण बचाव एवं बच्चों की मृत्यु दर कम करने के उपाय बताए गए। कय दस्त में बगैर घबराए सही उपचार के लिए सभी तरह की जानकारी दी गई।

ओआरएस पैकेट व जिंक सिरप का वितरण

मौके पर मौजूद सभी मरीजों व अभिभावकों के बीच डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन कीं ओर से ओआरएस का एक पैकेट, जिंक का सिरप और लाइफ बॉय साबुन का वितरण भी किया गया। मौकेे पर संजीत कुमार, केदार प्रसाद, कैसर हसन, मो मोती सहित दर्जनों थे।

Related Post