Friday, May 17 2024

मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को पढ़ाया अपराध नियंत्रण व पुलिसिंग का पाठ

FIRSTLOOK BIHAR 23:39 PM बिहार

मुजफ्फरपुर से रौशन की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के डीजीपी एस के सिंघल मुजफ्फरपुर रेंज आईजी, समेत तिरहुत रेंज के सभी चार जिलों के पुलिस कप्तान और डीएसपी सहित सर्किल इंस्पेक्टरों के साथ बढते अपराध को लेकर समीक्षा की। डीजीपी की समीक्षा बैठक में मुजफ्फरपुर रेंज आईजी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के पुलिस कप्तान, डीएसपी व पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हुए।

मुजफ्फरपुर के एसएसपी एवं वैशाली सीतामढ़ी और शिवहर एसपी के मौजूदगी में सभी अधिकारियों के क्रियाकलापों की समीक्षा की गई। जिसमें किन इलाकों में किस तरह के अपराध हो रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिए क्या किए जा रहे हैं इन सभी बिंदुओं पर डीजीपी ने पुलिसिंग का हाल देखा। शराब तस्करों की गिरफ्तारी और शराब की जब्ती के मामले में शराब माफियाओं पर किस तरह की कार्रवाई की गई इसकी भी समीक्षा बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने किया। इसके अलावा एएलटीएफ की कार्रवाई, लंबित कांडों के निष्पादन का हाल लूट हत्या, डकैती रंगदारी अपहरण जैसे बड़े अपराध के मामलों में छानबीन, गिरफ्तारी एवं जिलों में लंबित वारंट और कुर्की की संख्या की भी समीक्षा की। डीजीपी ने पुलिस गश्ती की स्थिति, स्पीडी ट्रायल व थाने में वरीय अधिकारी के निरीक्षण का हाल, सुपरविजन के लिए लंबित कांडों की स्थिति और चार्जशीट की गुणवत्ता की बिंदु पर भी समीक्षा की

इसके बाद जाने के क्रम में बिहार पुलिस के महानिदेशक एसके सिंघल को गार्ड ऑफ ऑनर भी जिला पुलिस की ओर से दिया गया।

Related Post