Tuesday, May 21 2024

प्रदूषण के कारण इको सिस्टम का संतुलन बिगड़ा तो अनेक कठिनाइयों का करना होगा सामना

FIRSTLOOK BIHAR 23:58 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर साइंस फॉर सोसायटी मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में 30 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 की तैयारी हेतु ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । 30 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का कार्यक्रम है, का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए इकोसिस्टम को समझना है। इस विषय पर ज्ञान गंगा के नौवीं से 12वीं तक की छात्र - छात्राओं को इकोसिस्टम पर प्रोजेक्ट बनाने हेतु विस्तार से चर्चा हुई । जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉन्ग्रेस डॉक्टर फुलगेन पूर्वे ने कहा की प्रकृति में मानव जीव जंतु जल भूमि हवा पेड़ पौधा के बीच परस्पर संबंध को समझना बहुत आवश्यक है प्रदूषण के कारण प्रकृति के इको सिस्टम का संतुलन यदि बिगड़ता है तो हमें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित किया जा सकता है

डॉक्टर एनपी राय राज्य शैक्षणिक समन्वयक ने कहा की इंफोसिस्टम से संबंधित प्रोजेक्ट को बनाने से ही बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित किया जा सकता है। इस संबंध में राय ने प्रोजेक्ट बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर तारण राय ने की। आगत अतिथियों का स्वागत डॉक्टर मोनालिसा ने किया। इस अवसर पर संजीत कुमार सोहेल तथा कई विज्ञान के शिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नंदन कुमार ने किया।

Related Post