Friday, May 17 2024

पंचायत स्तरीय नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कराया कर्तव्यों का बोध, अधिकारों को भी बताया

FIRSTLOOK BIHAR 22:31 PM बिहार

बोचहां से मुमताज आलम की रिपोर्ट
मुखिया, उप मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का उद्धघाटन बीडीओ ट्रेनर ,एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। सोमवार को बोचहां प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायतीराज विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड क्षेत्र के मुखिया, उप मुखिया समिति सदस्य शामिल हुए। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्धघाटन बीडीओ सुभद्रा कुमारी व प्रशिक्षक सहित जनप्रतिनिधियों ने दीप जलाकर किया।

अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में दी गयी जानकारी

इस प्रशिक्षण में जिला से आए ट्रेनर ने मुखिया, उप मुखिया एवं समिति के अधिकार एवं पंचायत का विकास कैसे हो, सहित पंचायती राज अधिनियम, पंचायती राज के आर्थिक संसाधन, ग्राम सभा, वार्ड सभा, वार्ड कार्यान्वन प्रबंधन समिति, निगरानी समिति, स्थाई समिति के बारे में जानकारी दी। इस सम्बंध में विस्तार से बताया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण तीन अगस्त तक चलेगा।

Related Post