Monday, May 20 2024

महागठबंधन ने निकाला मुजफ्फरपुर के सड़कों पर महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रतिरोध मार्च

FIRSTLOOK BIHAR 08:23 AM बिहार

बिहार के पटना समेत मुजफ्फरपुर में भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकालकर शहर में भ्रमण के साथ सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। वही नेताओं ने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। यहां तक रोटी नमक पर भी हम गरीबों को मुसीबत सी बन गई है जिसके खिलाफ हम लोग सड़क पर उतर कर सरकार आगाह करते हैं कि अपनी नीति में सुधार लाये। बढ़ी हुई महंगाई वापस लें । नौजवानों को रोजगार देने की जो बात कही गई थी सरकार अपनी इस चुनावी वायदों को पूरा करें , अन्यथा आने वाले समय में वर्तमान के एनडीए सरकार को देश की जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी। इसीलिए आज पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं। वर्तमान सरकार 2014 में सत्ता में आने के लिए जितने भी वादे किए थे उसमें से एक भी वायदा आज तक पूरा नहीं हुआ है। इससे भी अगर कोई सुनवाई नहीं होती है तो आगे भी आंदोलन प्रदर्शन महागठबंधन का जनहित में जारी रहा है और जारी रहेगा। इस प्रतिरोध मार्च में शामिल रहे । राजद के विधायक पूर्व विधायक पूर्व एमएलसी प्रत्याशी कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सीपीआई माले के नेतागण एवं कार्यकर्ता गण सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Post