Friday, May 17 2024

बिहार के सभी जिले मे शुरू होगा, बिहार ट्रेड सेंटर परियोजना : अविनाश तिरंगा

FIRSTLOOK BIHAR 22:47 PM बिहार

शुरूआत मुजफ्फरपुर से होगी

मुजफ्फरपुर : आप परिकल्पना कीजिए कि एक हीं बहुमंजिला इमारत के छत के नीचे आपके शहर के महत्वपूर्ण सरकारी सहित मल्टीनेशनल प्राइवेट कंपनियों का कार्यालय अगर उपलब्ध मिल जाऐ तो इससे आम नागरिकों को कितनी सहूलियत हो सकती है। वल्र्ड ट्रेड सेंटर के तर्ज पर अब अपने बिहार के सभी अड़तीस जिलों मे यह योजना बहुत जल्द शुरू कर दिया जाऐगा। उक्त बातें शहर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी एवं ऑक्सीजन बाबा के नाम से मशहूर अविनाश तिरंगा(जो कि इस परियोजना के संयोजक भी हैं) ने एक बातचीत के क्रम मे कही। अविनाश तिरंगा ने कहा कि इसकी शुरूआत मुजफ्फरपुर जिले से की जाऐगी। जिस हेतु जमीन सर्वे का काम चल रहा है। उपयुक्त जगह पर भूखंड उपलब्ध हो जाने के बाद इस बहुआयामी योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया जाऐगा।

मील का पत्थर साबित होगी

अविनाश तिरंगा ने आगे बताया कि बिहार ट्रेड सेंटर परियोजना बिहार राज्य के उन्नति मे अहम भूमिका निभाते हुऐ मील का पत्थर साबित होगी। एक हीं छत के नीचे सभी महत्वपूर्ण सरकारी व प्राइवेट कंपनियों का कार्यालय होने से सभी को सुविधा होगी। लोगों को समय की बचत भी होगी। साथ ही इससे बड़े स्तर पर नवजवानों को रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा। अविनाश तिरंगा ने कहा कि यह ट्रेड सेंटर पूर्णरूपेण आधुनिक तकनीक से सुसज्जित व हर सुविधाओं से पूर्ण होगा ।

Related Post