Tuesday, May 21 2024

शीतलहर को देखते हुए अगले आदेश तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन रहेगा बंद

FIRSTLOOK BIHAR 23:31 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : राज्य में पिछले दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर छोटे-छोटे बच्चों के उपस्थित होने से उनके स्वास्थ्य प्रभावित हो सकते है। ठंड के कारण बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। इस बाबत आईसीडीएस के निदेशक कौशल किशोर ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने सोच विचार कर तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।

घर पर ही खाद्य सामग्री उपलब्ध करायेगी सेविका

साथ ही इस दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने के दौरान गृह भ्रमण कर सभी पंजीकृत 03-06 वर्ष के स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों को समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के द्वारा खाद्य सामग्री की आपूर्ति घर पर ही करने के लिए निर्देशित किया गया है ।

Related Post