Friday, May 17 2024

पूर्व मध्य रेल को हुआ रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त

FIRSTLOOK BIHAR 22:48 PM खास खबर

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल चालू वित्त वर्ष 2022-23 के 05 जनवरी तक यात्री यातायात, माल ढुलाई आदि से प्राप्त होने वाला राजस्व रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 20 हजार करोड़ को पार कर गया । पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रेल राजस्व पूर्व मध्य रेल को अब तक के किसी भी वित्त वर्ष के समान अवधि में प्राप्त रेल राजस्व की तुलना में सर्वाधिक है । इस अवधि में माल लदान से लगभग 17,700 करोड़ रूपए जबकि कोचिंग आय के रूप में लगभग 2700 करोड़ रूपए प्राप्त हुए ।

वर्ष 2020 - 21 से लगातार वृद्धि जारी

विदित हो कि पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2020-21 (05 जनवरी तक) पूर्व मध्य रेल को लगभग 11,740 करोड़ रूपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ । वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में इसी अवधि तक 16,900 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ था । जबकि चालू वित्त वर्ष के 05 जनवरी तक कुल लगभग 20,400 करोड़ रूपए प्राप्त हुआ है।

Related Post