Tuesday, May 21 2024

राहुल गांधी पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद

FIRSTLOOK BIHAR 18:12 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में कांंग्रेेस नेता व सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य चंद्रकिशोर पारासर ने दर्ज करवाया है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथी 29 मार्च निर्धारित की है।

आरएसएस पर विवादित बयान देने का आरोप परिवादी चंद्रकिशोर परासर ने बताया की बीते दिनों टीवी चैनल पर प्रसारित एक प्रोग्राम में राहुल गांधी ने भारत की आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसमें आरएसएस की तुलना कई मुस्लिम देशों के कट्टरपंथ संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से किया है। उन्होंंने बताया था कि RSS का भी अंत इसी प्रकार से हो जाएगा। चंद्रकिशोर पाराशर ने बताया है कि देश के लिए काम करने वाली संगठन RSS पर की गई टिप्पणी एक आम आदमी की भावना को आहत करने वाली है। जिसको लेकर के मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में आईपीसी की धारा 295(ए) 298 505, 506 और 121(ए) के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

Related Post