Tuesday, May 21 2024

मुजफ्फरपुर को छोड़कर बिहार के सभी जिलों में एडीएम ही होंगे आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता

FIRSTLOOK BIHAR 08:02 AM बिहार

सरकार ने जारी की अधिसूचना

पटना : बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर को छोड़कर शेष जिलों में पदस्थापित अपर जिला दंडाधिकारियों (एडीएम) को एक नई जिम्मेदारी है। अब वे आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता भी होंगे और सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।

राज्य सरकार ने जारी आदेश में कहा कि मुजफ्फरपुर जिले को छोड़कर सभी जिलों में पदस्थापित अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी अगले आदेश तक आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता होंगे। सरकार ने आपदा प्रबंधन एडीएम का पद उन्हें अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिया है।

Related Post