Tuesday, May 21 2024

रेड रिबन योजना के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

FIRSTLOOK BIHAR 16:54 PM बिहार

सीतामढ़ी : आरएसएस महिला महाविद्यालय, सीतामढ़ी में रेड रिबन क्लब के बैनर तले चलने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन नुक्कड़ यनाटक-आयोजन के साथ सोमवार को किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं के पाँच समूह ने नुक्कड़ नाटकों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। नाटक देखकर दर्शक बच्चों की प्रतिभावान एक महत्वपूर्ण भाग हठकी सराहना करते रहें। इन नाटकों के द्वारा एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले समूहों में, पल्लवी प्रिया के नेतृत्व वाला समूह एवं रिमझिम के नेतृत्व वाला समूह विजेता के रूप में चयनित किया गया। विजेता छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ऐसे गतिविधियों से अन्य कौशलों का होता है विकास

आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) तरुणेश्वर कुमार ने की। आयोजन का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष सह राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ० अर्पणा कुमारी ने किया। संचालन के दौरान अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में इस तरह की गतिविधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं में पठन-पाठन के साथ अन्य कौशलों का विकास भी होता है तथा हम उनकी प्रतिभा को परख पाते हैं। आयोजन में गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. आरती पांडे ने बतलाया कि एच.आई.वी. एड्स को लेकर अभी भी जनमानस में कई तरह की भ्रांतियाँ हैं। उन्हें समझने की आवश्यकता है कि मच्छर के काटने से या संक्रमित व्यक्ति के साथ उठने बैठने से इस बीमारी का संक्रमण नहीं फैलता है। इस दौरान डॉ विभा कुमारी, हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. पंकज वासिनी, प्रो. सीमा कुमारी,रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अमजद अली, इतिहास विभाग की डॉ.एकता कुमारी, प्रधान लिपिक डॉ. नवनीत कुमार झा आदि उपस्थित रहें। महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं की स्थिति की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और नुक्कड़ नाटक के द्वारा जन जागृति के महत्व पर प्रकाश डाला।

Related Post