Friday, May 17 2024

बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में दिखाया जायेगा चंद्रयान लैंडिंग का लाइव

FIRSTLOOK BIHAR 17:49 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 14 जुलाई को दोपहर 2: 35 मिनट पर चंद्रयान 3 को सतीश धवन स्पेस सेंटर सेकंड लॉन्च पैड से श्रीहरिकोटा आंध्र प्रदेश से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था। उसके पश्चात 5 अगस्त को यह चांद के कक्षा ( लूनर आर्बिट) में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गया। इसरो के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को संध्या 5.27 में चंद्रयान 3 का सफलतापूर्वक चांद की सर जमीन पर अवतरण (लैंडिंग) होगा जिसका संपूर्ण लाइव टेलीकास्टhttps://www.isro.gov.in/Chandrayaan3SoftLandingMessage.html पर देखा जा सकता है बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रविंदर कौर मोदी ने सभी बच्चों को टेलीकास्ट को देखने के लिए अपने विद्यालय के प्रांगण में आमंत्रित किया है। इसकी समुचित व्यवस्था बड़े पर्दे पर की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जो बच्चे नहीं आ सकते हैं उन्हें भी लिंक शेयर किया जा रहा है और यह लाइव टेलीकास्ट वह जरूर देखें। यह हर भारतवासी के लिए एक बहुत ही गौरवपूर्ण और महत्वपूर्ण है।

Related Post