Tuesday, May 21 2024

11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

FIRSTLOOK BIHAR 18:23 PM बिहार

( बोचहां ) मुजफ्फरपुर : बोचहां थाना क्षेत्र के सलहा गांव में सोमवार को बिजली की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत मौके पर हो गई , ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के लिए जलावन लाने गया था, जलावन चुनने के दौरान लीची के पेड़ के पास गया और 11 हजार लाइन की चपेट में आ गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से लाइन को बंद कराया गया , देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई , ग्रामीणों ने बिजली विभाग को बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है , वहीं मृतक की पहचान सलहाँ गांव निवासी शंभू सहनी के 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है, थाना अध्यक्ष अनिल राम ने बताया कि बिजली की करंट लगने से बच्चे की मौत होने की सूचना मिली है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है,

Related Post