Monday, May 20 2024

पटना व मुजफ्फरपुर डीएम सहित बड़े पैमाने पर आइएएस अधिकारियों का तबादला

FIRSTLOOK BIHAR 09:40 AM बिहार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीति में एक बार फिर बड़े उलटफेर के संकेत तो दिये ही हैं इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी इधर से उधर करना शुरू कर दिये हैं. शुक्रवार को नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है . पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बना दिया गया है , साथ ही चंद्रशेखर सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार भी दिया गया है. इसके अलावे चंद्रशेखर सिंह को कई अन्य विभागों का प्रभार दिया गया है. डॉ चंद्रशेखर सिंह की जगह जेल आईजी रहे शीर्षत कपिल अशोक पटना के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं.

भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें मुजफ्फरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम का ट्रांसफर कर उन्हें गोपालगंज का डीएम बनाया गया है. गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा वित्त विभाग के प्रधानसचिव अरविंद कुमार चौधरी का तबादला करते हुए ग्रामीण विकास कार्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. के सेंथिल कुमार प्रधान सचिव गृह विभाग का तबदला कर उन्हें योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.

देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
चंद्रशेखर सिंह मुख्य कार्यालय प्रभारी,
कपिल अशोक, पटना डीएम ,
नवल किशोल चौधरी, भागलपुर डीएम
,रजनीकांत, लखीसराय के डीएम,
सुब्रत कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम,
मकसूद आलम, गोपालगंज के डीएम,
अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास,
कें.सेंथिल कुमार प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग,
पंकज कुमार प्रधान सचिव, पीएचइडी विभाग,
सफीना ए.एन, अपर सदस्य राजस्व पार्षद,
एन. सरवन कुमार सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,
दयानिधान पाण्डेय, सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,
दीपक आनंद, सचिव वित्त विभाग,
मनोज कुमार सचिव पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग,
मोहम्मद सोहैल, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,
प्रणव कुमार सचिव गृह विभाग,
नीलम चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल सहरसा,
संजय दूबे प्रमंडलीय ,आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल,
हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव योजना एवं विकास विभाग,
राहुल कुमार, निदेशक बिहार संग्रहालय,
जयप्रकाश सिंह, भविष्य निधि निदेशालय वित्त विभाग,
विशाल राज, राज्य परिवहन आयुक्त पटना,
अनिल कुमार, जलजीवन हरियाली ग्रामीण विकास विभाग

Related Post