Thursday, April 03 2025

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में 1960 करोड़ की 263 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

FIRSTLOOK BIHAR 22:28 PM खास खबर

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू में 1960 करोड़ रूपए की कुल 263 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया इनमें 500 करोड़ रूपए की लागत से 82 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1460 करोड़ की लागत वाली 181 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह और केन्द्रीय गृह सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे





इस अवसर पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी और प्रेमनाथ डोगरा को देश कभी भूल नहीं सकता क्योंकि अगर ये दोनों व्यक्ति ना होते तो जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ कभी स्थायी जुड़ाव नहीं हो सकता था



उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने के लिए सबसे पहला बलिदान श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दिया था और श्री प्रेमनाथ डोगरा जी की अगुवाई में चले आंदोलन ने यहां की सरकार को झंझोड़कर रख दिया था उन्होंने कहा कि इन दोनों महान विभूतियों ने जिस आंदोलन का नेतृत्व किया था उसे लॉजिकल अंत तक ले जाने का काम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है

हमेशा विकास से महरूम रहा है जम्मू-कश्मीर

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा विकास से महरूम रहा है क्योंकि तीन परिवारों के शासन ने जम्मू-कश्मीर को विकास के मामले में अन्य राज्यों से काफी पीछे रखा था,लेकिन, 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पीछे रह गए जम्मू-कश्मीर को लगभग सबके बराबर लाने का काम किया है

Related Post