Thursday, April 03 2025

गीता प्रेस गोरखपुर को मिलेगा साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार

FIRSTLOOK BIHAR 16:49 PM खास खबर

वर्ष 2021 का गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस गोरखपुर को मिलेगा आधिकारिक स्तर पर इसकी घोषणा भी कर दी गयी है गीता प्रेस को यह पुरस्कार अहिंसक और अन्य गांधीवादी तरीकों से सामाजिक , आर्थिक एवं राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जायेगा





गीताप्रेस नहीं लेगी राशि

गीता प्रेस के कर्ता - धर्ता ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार के लिए इस प्रेस को नामित किए जाने पर प्रेस परिवार को हर्ष है



लेकिन इसके लिए निर्धारित राशि वे ग्रहण नहीं करेंगे, क्योंकि यह प्रेस के आदर्श के अनुरूप नहीं है

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रटधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीता प्रेस को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी और उसके योगदान की सराहना की है उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘‘ मैं गीताप्रेस , गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार 2021 से सम्मानित किये जाने पर बधाई देता हूं प्रेस ने लोगों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तन को आगे बढ़ाने की दिशा में पिछले 100 वर्षों में सराहनीय कार्य किया है

Related Post