पटना : राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये डा.भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सौजन्य से बिहार विधानसभा सभागार में डा.भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया थाइस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 151 लोगों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
डा. नम्रता आनंद को यह सम्मान बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, पद्मश्री सुधावर्गीज, पद्मश्री विमल जैन, डा.सहजांनद प्रसाद और डा.एल बी सिंह ने संयुक्त रूप से दिया हमारी कोशिश अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंच सके इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके समाज सेवा का जज्बा यदि इंसान के अंदर हो तब वह किसी भी मुश्किल का सामना कर सेवा कर ही लेता है
पटना : राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये डा.भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।