Thursday, April 03 2025

इस वर्ष एक अरब टन तक कोयला निकाले जाने की उम्‍मीद

FIRSTLOOK BIHAR 15:38 PM खास खबर

नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1012 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है पीआईबी से जारी प्रेस बयान के अनुसार इस वित्‍त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए मंत्रालय ने 17 अक्टूबर, 2023 तक 500 मीट्रिक टन कोयला करने में सफलता हासिल की है

23 दिन पहले ही प्रात कर लिया

वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादन और प्रेषण की दर सामान्‍यत: वर्ष की पहली छमाही की तुलना में अधिक होती है



इसलिए, उम्मीद है कि इस वर्ष कोयले का प्रेषण एक अरब टन से अधिक हो जाएगा



पिछले वित्त वर्ष के दौरान, 9 नवंबर, 2022 तक 500 मीट्रिक टन कोयला प्रेषण का लक्ष्य हासिल किया गया था, जबकि चालू वित्‍त वर्ष के दौरान यह लक्ष्‍य उक्‍त अवधि के 23 दिन पहले ही प्राप्‍त कर लिया गया

बिजली क्षेत्र के लिए 416.57 मीट्रिक टन कोयला

गौरतलब है कि इस 500 मीट्रिक टन कोयले में से 416.57 मीट्रिक टन कोयला बिजली क्षेत्र के लिए और 84.77 मीट्रिक टन गैर-नियामक क्षेत्र के लिए भेजा गया बिजली क्षेत्र में कोयला परिवहन की वृद्धि दर साल दर साल 7.27 प्रतिशत है और गैर-विनियमित क्षेत्र में साल दर साल 38.02 प्रतिशत है

Related Post