Saturday, July 06 2024

किसानों से धान खरीद की स्थिति जानने के लिए मुजफ्फरपुर डीएम पहुंचे गांव में

FIRSTLOOK BIHAR 23:26 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार को मड़वन व्यापार मंडल व मोहम्मदपुर सूबे पैक्स( धान क्रय केंद्र) का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा किसानों से की जा रही धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली गयी।

व्यापार मंडल व पैक्स के द्वारा अपनी समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया । बताया गया कि एसएफ़सी में धान को चावल के रूप में एक्सेप्ट करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,क्योंकि उनका गोदाम भरा हुआ है।

जिलाधिकारी द्वारा एसएफसी को निर्देश दिया गया है कि आवश्यकतानुसार गोदामों की व्यवस्था कराते हुए इस समस्या का निदान करें। बताया गया कि अतरिक्त गोदामो की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।

मड़वन व्यापार मंडल के स्टॉक में 806 क्विंटल धान एवं मोहम्मदपुर सूबे पैक्स में 1209 क्विंटल धान गोदाम में था। जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में कार्य में गति लाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

वही इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित कुल लक्ष्य 50000 मीट्रिक टन के विरुद्ध अभी तक 35 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जो कि लक्ष्य का 70% है।

बताया कि अभी तक 6100 किसानों से धान की खरीद की गई है। किसानों को अभी तक 55 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि धान का क्रय तेजी से किया जा रहा है। बताया कि उम्मीद है कि 100% लक्ष्य की प्राप्ति निर्धारित समय तक कर ली जाएगी।

Related Post