Sunday, June 30 2024

जीविका के 14 सखियों को दिया डिवाइस

FIRSTLOOK BIHAR 20:31 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : संगम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ खबड़ा में जीविका के मुजफ्फरपुर जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने 14 सखियों को डिवाइस दिया। अनिशा ने जिले के सकरा, मोतीपुर, मुसहरी एवं मड़वन के कुल 14 बैंक सखियों को आईसीसीआई बैंक का डिवाइस दिया।

कार्यक्रम मे प्रबंधक सूक्ष्म वित्त शिवशंकर प्रसाद सिंह, नोडल पर्सन वित्तीय समावेशन प्रकाश कुमार, आई सी आई सी आई बैंक, बीसी बिहार प्रभारी उमा प्रसाद एवं टेक्निकल पार्टनर मनीपाल के अधिकारी उपस्थित हुए।

जीविका द्वारा इन बैंक सखियों को प्रशिक्षण, डिवाइस एवं फर्नीचर के लिए आर्थिक सहयोग किया जाता है। अपने-अपने पंचायत में जाकर ये बैंक सखी बचत एवं चालू खाता खोलना, जमा निकासी, मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज इत्यादि करेंगी ।

Related Post