Thursday, July 04 2024

बिहार में 10 चरणों में कराये जायेंगें पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिलों को भेजी सूची

FIRSTLOOK BIHAR 22:46 PM बिहार

प्रमंडलवार कराये जायेंगें पंचायत चुनाव

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने प्रमंडलवार चुनाव की सूची सभी जिलों को भेज दी है। भेजे गये सूची के आधार पर ही जिलों को तैयारी करने को कहा गया है।राज्य में पंचायत चुनाव दस चरणों में प्रमंडलवार कराने की तैयारी की गयी है। प्रत्येक चरण में प्रमंडल से एक जिले में चुनाव कराया जायेगा। नौंवें और दसवें चरण में एक से अधिक जिलों में चुनाव कराये जायेंगे।

प्रथम चरण

प्रथम चरण में दरभंगा, कोशी एवं पूर्णिया प्रमंडल के मधुबनी, सुपौल और अररिया जिले में चुनाव होंगे।

दूसरा चरण

दूसरे चरण में दरभंगा, कोशी, पूर्णिया और तिरहुत प्रमंडल के दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज और सीतामढी में चुनाव होगा।

तीसरा चरण

तीसरे चरण में दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, तिरहुत और मुंगेर प्रमंडल के समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, शिवहर और शेखपुरा में चुनाव कराया जायेगा।

चौथा चरण

चौथे चरण में तिरहुत, पूर्णिया, मुंगेर प्रमंडल के पूर्वी चंपारण, कटिहार और बेगूसराय में चुनाव होगा।

पांचवा चरण

पांचवें चरण में तिरहुत, मुंगेर और सारण प्रमंडल के मुजफ्फरपुर, खगडि़या और सारण में चुनाव होगा।

छठा चरण

छठे चरण में तिरहुत, सारण , पटना और मगध प्रमंडल के प. चंपारण, गोपालगंज ,नालंदा और जहानाबाद जिले में चुनाव कराया जायेगा।

सातवां चरण

सातवें चरण में तिरहुत, सारण, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के वैशाली, सिवा, भागलपुर एवं लखीसराय जिले में चुनाव होगा।

आठवां चरण

आठवें चरण में पटना, मुंगेर, मगध एवं भागलपुर प्रमंडल के पटना, मुंगेर,नवादा और बांका जिले में चुनाव कराया जायेगा।

नौंवा चरण

नौवें चरण में मुंगेर, पटना व मगध के जमुई,भोजपुर, गया और बक्सर जिले में चुनाव होगा।

दसवां चरण

दसवें व अंतिम चरण में मगध और पटना प्रमंडल के औरंगाबाद, रोहतास, अरवल और कैमूर जिले में चुनाव कराये जायेंगे।

Related Post