Saturday, July 06 2024

बिहार में भूकंप के झटके, कई जगहों पर घरों से बाहर निकल गये लोग

FIRSTLOOK BIHAR 22:49 PM बिहार

पटना : बिहार के सीमांचल सहित कई इलाके में सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। अबतक की खबरों के अनुसार मुजफ्फरपुर, अररिया, मुंगेर, सुपौल, मधेपुरा और कटिहार में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। अभी तक कहीं से भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। राजधानी पटना में भूकंप का आंशिक असर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि बिहार के सीमांचल के इलाके में इसकी तीव्रता थोड़ी ज्यादा महसूस हुई है । कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के कई जिलों में सोमवार रात 8.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल गये।

भागलपुर व उससे सटे झारखंड के साहिबगंज जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किये जाने की बात आ रही है। सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, मुंगेर, बांका, लखीसराय और भागलपुर में भूकंप के झटके आने की सूचना है।

Related Post