Tuesday, July 02 2024

डीएम-एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी ई-वाहन पास जारी करने वाले पांच गिरफ्तार

FIRSTLOOK BIHAR 23:54 PM बिहार

डेहरी ऑन-सोन ( रोहतास ) : बिहार के रोहतास जिले में वाहन का फर्जी ई पास बनाने वाले गिरोह का भंडाफोर हुआ है। राज्य में लगे लॉकडाउन के दौरान वाहनों से आवाजाही के लिए ई-पास अनिवार्य किए जाने के बाद धंधेबाजों ने फर्जी ई-पास जारी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए वे दो हजार रुपये प्रति पास वसूल करते थे। गया के पूर्व डीएम व अनुमंडलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से ई पास निर्गत किया जाता था। शनिवार को इस मामले का भंडाफोड़ होने के बाद एएसपी व एसडीएम ने तीन साइबर कैफे की जांच कर पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। ये धंधेबाज अनुमंडलाधिकारी के भी दो वाहनों का पास दो-दो हजार रुपए में मधुबनी और गोपालगंज जाने के लिए बना डाला है। इस मामले में प्रशासन ने तीन साइबर कैफे को सील कर गिरफ्तार किए गए सभी पांच धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया। गिरफ्तार धंधेबाज सुभाषनगर निवासी दीपक कुमार, विनोद कुमार एव डेहरी बाजार निवासी हिमांशु कुमार,अविषेक कुमार व विष्णु गुप्ता शामिल है। एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अन्य जिले एव अन्य प्रांतों में जाने के लिए फर्जी ई पास बनाने वाले गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसे लेकर गुरुवार को अपने दोनो सरकारी वाहन एक मधुबनी जाने के लिए और दूसरा गोपालगंज जाने के लिए ई पास बनवाने को थाना चौक स्थित साइबर कैफे एवं सुभाषनगर साइबर कैफे में अपने चालक को भेजा। थाना चौक वाले ने शुक्रवार को ही ई-पास बनाकर फोन किया की पास ले जाए, परंतु सुभाषनगर वाले ने शनिवार को देने की बात कही थी। इसलिए पास मिलते ही दोनों साइबर कैफे में एएसपी संजय कुमार के साथ छापेमारी की गई । छापेमारी के क्रम में सुभाषनगर निवासी दीपक कुमार ने पकड़े जाने पर बताया कि मेरे बगल वाला भी यह कार्य करता है। उसकी निशानदेही पर उसके बगल के साइबर कैफे संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि सभी ई पास पर पूर्व जिला पदाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर धंधेबाज द्वारा किया जाता था। साथ में अनुमंडल पदाधिकारी के भी फर्जी हस्ताक्षर किए जाते थे। छापेमारी में इनके साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक,अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता भी शामिल थे।

Related Post