Wednesday, July 03 2024

8367 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

FIRSTLOOK BIHAR 09:51 AM बिहार

दाउदनगर (औरंगाबाद) : बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा से विधायक ऋषि कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 8367 रिक्तियों के विरुद्ध कनीय अभियंताओं की नियुक्ति को लेकर पत्र में कहा है कि इनकी बहाली हो। विधायक ने पत्र में कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी में सभी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में उनको कम से कम 5000 रुपया प्रति माह की सहायता राशि सरकार दे ताकि उनका जीवन बसर चल सके। उन्होंने सीएम से यह मांग किया है कि प्रतियोगियों के भविष्य, हित एवं राज्य हित में परीक्षा फल घोषित कर इनको सेवा कार्य में पदस्थापित किया जाए। विधायक ने लिखा है कि कनीय अभियंताओं की नियुक्ति को लेकर 11 जनवरी को ही काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है। परंतु काउंसलिंग के कई माह बीत जाने के बाद भी आयोग द्वारा अब तक परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है।

अभियंताओं की है भारी कमी

अभियंताओं की भारी कमी के चलते भारत सरकार एवं बिहार सरकार की योजनाएं पूर्ण रूप से कार्यान्वित एवं निष्पादित नहीं हो पा रही है। अन्यथा जहां हो रही हैं वहां गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो पा रही है। जिसके चलते सरकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम लंबित पड़े हुए हैं। युवा नौजवान छात्रों व परीक्षार्थियों में घोर असंतोष एवं निराशा का भाव है। विधायक ने सीएम से आग्रह किया है कि जो भी छात्र प्रतिभागी थे उनको कम से कम पांच हजार रुपये प्रतिमाह सहायता राशि सरकार दे।

Related Post