Tuesday, July 02 2024

सीआईडी टीम ने की जिला पार्षद के गैस एजेंसी मामले में दर्ज केस की जांच

FIRSTLOOK BIHAR 23:39 PM बिहार

चांदन (बांका): जिप सदस्य निशा शालिनी की गैस एजेंसी सील होने मामले की जांच सीआईडी टीम ने शुरू कर दी है। सीआईडी टीम की डीआईजी गरिमा मलिक के नेतृत्व में शुक्रवार को जांच की। इस जांच के क्रम में भैरोगंज मथुरामोड के साथ गैस गोदाम, कार्यालय, सहित कुछ उपभोक्ताओं  के साथ भी बातचीत की गई। जांच के बाद टीम के सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट जल्दी ही विधानसभा के पटल पर देने की बात कही। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, एमओ राहुल कुमार भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई जांच के बाद जिला पार्षद के गैस एजेंसी पर की गई थी प्राथमिकी दर्ज

ज्ञात हो कि 24 मई को जिलाधिकारी के पास गैस एजेंसी की शिकायत के बाद मापतोल निरीक्षक चंद्रभूषण कुमार औऱ एमओ राहुल कुमार द्वारा गैस एजेंसी की जांच की गई थी। मूल्य तालिका, स्टॉक पंजी, दूसरे जिले के लाभुक सहित कई अन्य तरह की अनियमितता का आरोप लगाकर निशा शालिनी को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया गया था। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद आरोपी जिप सदस्या ने स्थानीय सांसद के इशारे पर केस करवाने का आरोप लगाया था। जबकि राजद विधायक द्वारा विधानसभा में इस मामले को उठाया गया था। इसके बाद इसकी सीआईडी की जांच पूरा होने के बाद जिप सदस्य निशा शालिनी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से किया गया है। मुझे उम्मीद है इस जांच में मुझे पूरी तरह निर्दोष बताकर इस साजिश में शामिल लोगों की पोल भी खुलेगी।

Related Post