Saturday, June 29 2024

अधिकारियों की टीम के साथ डीएम व एसएसपी ने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया

FIRSTLOOK BIHAR 10:29 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार एसएसपी जयंत कान्त अघिकारियों की टीम के साथ शनिवार को पंचायत निर्वाचन से संबंधित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ आरडीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र एवं बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम एवं मतपेटिकाओं का संधारण तथा मतगणना की तैयारी के संबंध में जायजा लिया गया। आरडीएस कॉलेज एवं बाजार समिति स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दोनों स्थलों पर मतगणना केंद्र पदवार बज्र गृह निर्माण तथा पदवार मतगणना हॉल के निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पोल्ड मत मतपेटिकाओं के संग्रहण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को पदनुसार व्यवस्था कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निर्वाचन आयोग बिहार के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया। अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा मतगणना कर्मियों के संचलन संबंधित योजना पर विस्तारपूर्वक विश्लेषण किया गया।

Related Post