Wednesday, June 26 2024

ललित नारायण मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में अभिनंदन के साथ बीएड के छात्रों का दीक्षारंभ

FIRSTLOOK BIHAR 23:01 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट मुजफ्फरपुर में B.Ed कोर्स 2021 - 23 का दीक्षारंभ सह अभिनंदन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना स्वागत गान के साथ द्वितीय वर्ष B.Ed के प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्वलन डॉक्टर के एस शेखर कुलसचिव, प्राचार्य डॉक्टर ए आर खान, डॉ आर एन चौधरी डॉक्टर विनय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया।

निष्ठा, लगन व परिश्रम के साथ पढ़ने का सुझाव

महाविद्यालय के प्राचार्य ने नवागंतुक छात्र छात्राओं से निष्ठा लगन एवं परिश्रम के साथ पढ़ने का सुझाव दिया। डॉ आरएन चौधरी ने कहा कि शिक्षा स्वयं में परिवर्तन एवं परिमार्जन करना है। इस मौके पर डॉक्टर नजीब एकबाल अशरफ ने कहा कि शिक्षा हमें संस्कार देती है।

द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राओं ने आगंतुकों का किया स्वागत

कार्यक्रम को द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने भव्य बनाने के साथ-साथ सभी आगंतुक का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर आरके झा, नजीब एकबाल अशरफ, डॉक्टरी रीमा, डॉक्टर वीणा गुप्ता, प्रोफ़ेसर नूतन कुमारी, प्रोफ़ेसर प्रतिभा, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, प्रोफेसर अर्चना कुमारी, प्रोफ़ेसर अकील अजहर, प्रोफ़ेसर असराना के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी विनय कुमार, सुधीर कुमार, राजीव कुमार सिंह, रहमान जी, शेखर झा, राजीव कुमार, मनोज जी, हरिश्चंद्र मनीष कुमार आदि ने उपस्थित होकर महाविद्यालय के कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण सह मंच संचालन करते हुए डॉ विनय कुमार ने बीएड के नव प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि अपने में आत्मविश्वास पैदा करें। शिक्षक समाज का निर्माता होता है। आप समाज के साथ साथ राष्ट्र के विकास के अग्रदूत हो सकते हैं। द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा नवागंतुक प्रथम वर्ग के B.Ed के छात्र-छात्राओं को कलम देकर स्वागत किया गया।

Related Post