Wednesday, July 03 2024

सात निश्चय सरकार की महत्वपूर्ण योजना, सभी विभाग समन्वय के साथ करें काम : मुकेश सहनी

FIRSTLOOK BIHAR 22:13 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री सह- प्रभारी मंत्री मुजफ्फरपुर मुकेश सहनी की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 की समीक्षा बैठक मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में सात निश्चय पार्ट-2 से सम्बंधित निश्चय :- युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला ,हर खेत तक पानी ,स्वच्छ गांव समृद्ध गांव ,स्वच्छ शहर विकसित शहर ,कनेक्टिविटी होगी और आसान, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी उप विकास आयुक्त द्वारा उपलब्ध कराई गई।

जिले के विकास में अपनी महती भूमिका प्रदर्शित करें

मंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सात निश्चय पार्ट- टू को क्रियान्वित कर जिले को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें ताकि इसका लाभ जिले की जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसे सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें।

योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश

बैठक में उद्योग विभाग, श्रम संसाधन विभाग ,ग्रामीण कार्य विभाग ,कृषि विभाग, पीएचइडी, जल -जीवन- हरियाली अभियान, स्वास्थ्य विभाग ,पंचायती राज विभाग, नगर निगम मुजफ्फरपुर, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, पथ निर्माण विभाग ,लघु सिंचाई विभाग ,जिला आपूर्ति प्रशाखा, पशुपालन विभाग के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई एवं उनके क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश मंत्री के द्वारा दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, निदेशक डीआरडीए चंदन चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post